Get App

Asia Economic Dialogue 2022 : मुकेश अंबानी ने कहा "2030 में एशिया की GDP होगी बाकी दुनिया से ज्यादा"

मुकेश अंबानी ने कहा भारत ग्रीन एनर्जी का निर्यात कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2022 पर 5:32 PM
Asia Economic Dialogue 2022 : मुकेश अंबानी ने कहा "2030 में एशिया की GDP होगी बाकी दुनिया से ज्यादा"
Asia Economic Dialogue में मुकेश अंबानी ने कहा ग्लोबल इकोनॉमी आज एशिया की ओर शिफ्ट हुई

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani)  ने आज एशिया इकोनॉमिक डायलॉग, Flagship Geo-Economics Conference को संबोधित करते हुए क्लीन एनर्जी के महत्व और जरूरत पर प्रकाश डाला। क्लीन एनर्जी पर अपने विचार रखते हुए अंबानी ने कहा कि क्लीन एनर्जी विकल्प नहीं है बल्कि ये समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि न्यू एनर्जी को अपनाना इंडस्ट्री के लिए उपयोगी साबित होगा। न्यू एनर्जी पर्यावरण और धरती के लिए अनुकूल होगी। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत राहुल बजाज के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल बजाज एक सम्मानित कारोबारी थे और राहुल बजाज उनके सीनियर थे।

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि भारत भविष्य में ग्लोबल एनर्जी लीडर होगा। भारत ग्रीन एनर्जी का एक्सपोर्ट कर सकता है। भारत Entrepreneurial Spirit से भरा देश है। इतना ही नहीं Renewable निवेश के लिए भारत में अच्छे अवसर मौजूद हैं।

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: ये मल्टीबैगर स्टॉक निचले स्तरों से चढ़ा, क्या आपको चाहिए खरीदना ?

सरकार ग्रीन एनर्जी लक्ष्य पाने को प्रतिबद्ध

सब समाचार

+ और भी पढ़ें