देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने आज एशिया इकोनॉमिक डायलॉग, Flagship Geo-Economics Conference को संबोधित करते हुए क्लीन एनर्जी के महत्व और जरूरत पर प्रकाश डाला। क्लीन एनर्जी पर अपने विचार रखते हुए अंबानी ने कहा कि क्लीन एनर्जी विकल्प नहीं है बल्कि ये समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि न्यू एनर्जी को अपनाना इंडस्ट्री के लिए उपयोगी साबित होगा। न्यू एनर्जी पर्यावरण और धरती के लिए अनुकूल होगी। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत राहुल बजाज के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल बजाज एक सम्मानित कारोबारी थे और राहुल बजाज उनके सीनियर थे।