Get App

Ayodhya Ram Mandir: हर साल आ सकते हैं 5 करोड़ से ज्यादा टूरिस्टः जेफरीज

Ayodhya Ram Mandir: वर्तमान में भारत में टूरिज्म टू जीडीपी अनुपात, जीडीपी का 6.8 प्रतिशत है। महामारी से पहले पर्यटन ने वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी में 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था। अब वित्त वर्ष 2033 तक इसके 8 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 10:40 AM
Ayodhya Ram Mandir: हर साल आ सकते हैं 5 करोड़ से ज्यादा टूरिस्टः जेफरीज
वर्तमान में भारत में टूरिज्म टू जीडीपी अनुपात, जीडीपी का 6.8 प्रतिशत है।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का एक बड़ा आर्थिक प्रभाव होगा। भारत को एक नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट मिलेगा, जो प्रति वर्ष 5 करोड़ से अधिक टूरिस्ट को आकर्षित कर सकता है। यह बात ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।

जेफरीज ने कहा, ‘नए एयरपोर्ट, रिवैंप्ड रेलवे स्टेशन, टाउनशिप, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी आदि को मिलाकर 10 अरब डॉलर का मेकओवर, नए होटलों और अन्य आर्थिक गतिविधियों के साथ कई गुना प्रभाव डाल सकता है। यह पर्यटन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा संचालित विकास के लिए एक खाका भी तैयार कर सकता है।’

भारत में टूरिज्म टू GDP रेशियो

महामारी से पहले पर्यटन ने वित्त वर्ष 2019 की जीडीपी में 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था। अब वित्त वर्ष 2033 तक इसके 8 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। वर्तमान में भारत में टूरिज्म टू जीडीपी रेशियो, जीडीपी का 6.8 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें