भारत की सर्विस सेक्टर की एक्टिविटी जुलाई महीने में एक बार फिर बढ़ती नजर आई है। हालांकि इस अवधि में S&P ग्लोबल इंडिया सर्विसेस पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 4 महीने के निचले स्तर पर फिसलकर 55.5 पर पहुंच गया है। ये जून महीने में 59.2 के 11 साल के हाई पर था। यह आंकड़े आज ही (3 अगस्त को) जारी हुए हैं।