Get App

मंदी की कोई आशंका नहीं, डबल डिजिट में बनी रहेगी GDP ग्रोथ : Nirmala Sitharaman

कुछ दिन पहले जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 13.5 फीसदी की दर से बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2022 पर 8:44 AM
मंदी की कोई आशंका नहीं, डबल डिजिट में बनी रहेगी GDP ग्रोथ : Nirmala Sitharaman
कुछ दिन पहले जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 13.5 फीसदी की दर से बढ़ी है

Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। साथ ही ऐसे तबकों की मदद के लिए तुरंत हाथ बढ़ाया जाता है, जिन्हें इनकी जरूरत है।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के मंदी में फंसने की संभावनाएं जीरो फीसदी है।

मंदी की कोई आशंका नहीं

वर्ष के लिए डबल डिजिट जीडीपी ग्रोथ की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी उम्मीद है। हम इसके लिए काम करेंगे। इसलिए, यदि आप मंदी की कगार पर नहीं हैं तो इससे जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने को लेकर आत्म विश्वास मिलता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें