Get App

क्रिप्टो के साथ डिजिटल Gold भी आ सकता है रेगुलेशन के दायरे में, सरकार कर रही यह तैयारी

आम बजट पेश के दौरान डिजिटल गोल्ड पर रेगुलेशन का ऐलान किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2021 पर 4:46 PM
क्रिप्टो के साथ डिजिटल Gold भी आ सकता है रेगुलेशन के दायरे में, सरकार कर रही यह तैयारी
SEBI

क्रिप्टो करेंसी के साथ-साथ डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) को भी कुछ रेगुलेटरी दायरे में लाने की तैयारी हो रही है। फाइनेंस मिनिस्ट्री, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) तीनों इस लेकर मंथन कर रही है। इस तरह के निवेश में अनियंत्रित उतार-चढ़ाव और निवेशकों की सुरक्षा की कमी के चलते इन एसेट्स को लेकर लगातार चिंताएं बढ़ रही है।

सरकार की योजना गैर-रेगुलेशन वाले एसेट्स में पारदर्शिता लाने और निवेशकों को लुभाने के लिए कंपनियों की तरफ से बढ़ा-चढ़ाकर किए जाने वाले दावों पर रोक लगाने की है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार डिजिटल गोल्ड को एक सिक्योरिटीज के रूप में कैटेगराइज (वर्गीकृत) करने की योजना पर आगे बढ़ रही है और इसके लिए सेबी एक्ट और सिक्योरीटीज कॉन्ट्रैक्टर रेगुलेशन एक्ट में संशोधन किया जा सकता है। अगले साल फरवरी में आम बजट पेश करते हुए इन संशोधन का ऐलान किया जा सकता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्रिप्टो-एसेट्स पर लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटजी तय करने के लिए रेगुलेटर्स के साथ बैठक की। इसके बाद वित्त मामलों की स्थायी समिति ने सोमवार को क्रिप्टो-एसेट्स के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की ताकि 'क्रिप्टो फाइनेंस से जुड़े अवसरों और चुनौतियों' पर उनके विचारों का पता लगाया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें