भारत के शहरी बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिली है। 9 अक्टूबर को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत की शहरी बेरोजगारी दर 2023-24 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में 6.8 प्रतिशत से गिरकर 6.6 प्रतिशत हो गई। भारतीय शहरों में बेरोजगारी की दर 2018-19 में शुरू होने के बाद से सरकार के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) में बेरोजगारी दर को मापता है। इसमें केवल एक व्यक्ति को तभी नौकरीपेशा माना जाता है जब उसने सर्वे के दिन से पहले सात दिनों के दौरान किसी भी दिन कम से कम एक घंटे तक काम किया हो।
