RBI News: अमेरिकी फेड ने बेंचमार्क रेट में कटौती की तो इस बात को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि क्या अब भारत में केंद्रीय बैंक RBI भी ऐसा ही फैसला लेगा या नहीं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसे लेकर एक पोल कराया जिसमें अधिकतर इकनॉमिस्ट्स का मानना है कि छह महीने में आरबीआई ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर सकता है लेकिन अक्टूबर की बैठक में इसकी उम्मीद नहीं है कि रेपो रेट में कटौती होगी। अधिकतर इकनॉमिस्ट्स का अनुमान है कि दरों में कटौती के लिए दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है। रेपो रेट में कटौती का फायदा सस्ते लोन के रूप में आम लोगों को मिलता है।
