Get App

RBI Monetary Policy- FY24 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार- शक्तिकांत दास

RBI Monetary Policy- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि जीडीपी ग्रोथ अनुमान 2023-24 के लिए 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। उन्होंने जून और अप्रैल की पिछली दो नीतियों में 2023-24 के लिए 6.5 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान लगाया था

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 10, 2023 पर 11:21 AM
RBI Monetary Policy- FY24 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार- शक्तिकांत दास
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रियल GDP ग्रोथ FY24 Q1 के लिए 8% रहने का अनुमान है

RBI Monetary Policy- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। उन्होंने कहा कि जोखिम समान रूप से संतुलित हैं। उन्होंने जून और अप्रैल की पिछली दो नीतियों में 2023-24 के लिए 6.5 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान लगाया था।

रियल GDP ग्रोथ 8% रहने का अनुमान

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि FY24 Q1 के लिए रियल GDP ग्रोथ 8% रहने का अनुमान है। जबकि FY25 अप्रैल-जून GDP ग्रोथ 6.6% रहने का अनुमान है। वहीं FY24 में GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सभी तिमाहियों के लिए अलग-अलग अनुमान में कहा कि वित्त वर्ष 24 में Q1 में GDP ग्रोथ 8 प्रतिशत, Q2 में 6.5 प्रतिशत, Q3 में 6 प्रतिशत और Q4 में 5.7 प्रतिशत रह सकती है। जून में पिछली नीति में भी RBI ने Q1 के लिए ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत, Q2 के लिए 6.5 प्रतिशत, Q3 के लिए 6 प्रतिशत और Q4 के लिए 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। जून नीति का तिमाही अनुमान अप्रैल से थोड़ा अलग रहा। जिसमें Q1 की ग्रोथ दर 7.8 प्रतिशत, Q2 की 6.4 प्रतिशत, Q3 की 6.1 प्रतिशत और Q4 की 5.9 प्रतिशत बताई गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें