Get App

Retail Inflation: महंगाई दर 5 महीनों के निचले स्तर पर आई, जुलाई में 6.71% रहा रिटेल इंफ्लेशन रेट

India Retail Inflation: देश का खुदरा महंगाई दर जुलाई महीने में घटकर 6.71 फीसदी पर आ गया। यह इसका पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 7:22 PM
Retail Inflation: महंगाई दर 5 महीनों के निचले स्तर पर आई, जुलाई में 6.71% रहा रिटेल इंफ्लेशन रेट
देश का खुदरा महंगाई दर जुलाई महीने में घटकर 6.71 फीसदी रहा

महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। देश का खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) जुलाई में घटकर 6.71 फीसदी पर आ गया। यह इसका पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है। साांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार 12 अगस्त को जारी आंकडों में यह जानकारी दी। खुदरा महंगाई दर को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर मापते है। इससे पहले जून में CPI आधारित खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी थी।

जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी के साथ अनुमानों के मुताबिक रही है। मनीकंट्रोल के एक पोल में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था।

महंगाई दर घटकर अपने 5 महीनों के निचले स्तर पर आ गई। हालांकि इसके बावजूद यह लगातार 34वां महीना है, जब खुदरा महंगाई दर RBI के मध्यम अवधि के तय लक्ष्य 4 फीसदी से अधिक है। इसके अलावा यह लगातार 7वां महीना है, जब महंगाई दर RBI के 2 से 6 फीसदी के तय संतोषजनक सीमा से अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें