Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को अक्टूबर महीने में भी तगड़ा झटका लगा है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई अक्टूबर में बढ़कर 6.21 फीसदी हो गई, जो इससे पिछले महीने यानी सितंबर में 5.49 फीसदी थी। महंगाई में इस उछाल की वजह खाने-पीने की चीजों के दाम में बढ़ोतरी है। ये आंकड़े आज 12 नवंबर को जारी किए गए हैं। इसके साथ ही खुदरा महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छह फीसदी के दायरे से ऊपर निकल गई है। पिछले साल इसी महीने में CPI आधारित मुद्रास्फीति 4.87 फीसदी थी।
