भारत के रेट सेटिंग पैनल ने शुक्रवार को आरबीआई के लेडिंग रेट यानी रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते ये पॉलिसी रेट 2019 के स्तर पर पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब रेपो रेट बढ़कर 5.4 फीसद पर पहुंच गई है।बता दें कि रेपो रेट ब्याज की वह दर होती है जिसपर आरबीआई देश के कमर्शियल बैंकों को शॉर्ट टर्म लोन देता है। इस दर में बदलाव का असर बैंकिंग सेक्टर पर बड़ी तेजी से पड़ता है।