टॉयज, फुटवियर और न्यू एज बाइसिकल कंपोनेंट्स सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। ये सभी Production-Linked Incentive (PLI) स्कीम के दायरे में आएंगे। कॉमर्स मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इनटर्नल ट्रेड (DPIIT) के सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि टॉयज, फुटवियर और न्यू एज बाइसिकल कंपोनेंट्स को PLI स्कीम के दायरे में लाने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। अभी इस स्कीम के तहत 14 सेक्टर आते हैं। इसमें स्टील, टेक्सटाइल्स, इलोक्ट्रोनिक्स, आईटी हार्डवेयर, मेडिकल डिवाइसेज, फार्मा प्रोडक्ट्स, टेलीकॉम और ड्रोन शामिल हैं। इस स्कीम का दायरा बढ़ाने के लिए बातचीत चल रही है।