Get App

रुपये में होगा लेन-देन, UCO Bank-Yes Bank की रसियन बैंकों से साझेदारी, समझें कैसे काम करेगा यह मैकेनिज्म

रूस से कारोबार में अब रुपये में भी लेन-देन हो सकेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 5:29 PM
रुपये में होगा लेन-देन, UCO Bank-Yes Bank की रसियन बैंकों से साझेदारी, समझें कैसे काम करेगा यह मैकेनिज्म
केंद्रीय बैंक RBI ने महीनों पहले रुपये में अंतरराष्ट्रीय कारोबार के सेटलमेंट के लिए एक मैकेनिज्म लाया था और अब दो भारतीय बैंकों ने इस फ्रेमवर्क के तहत रूसी लेंडर्स से हाथ मिलाया है।

रूस से कारोबार में अब रुपये में भी लेन-देन हो सकेगा। केंद्रीय बैंक RBI ने महीनों पहले रुपये में अंतरराष्ट्रीय कारोबार के सेटलमेंट के लिए एक मैकेनिज्म लाया था और अब दो भारतीय बैंकों ने इस फ्रेमवर्क के तहत रूसी लेंडर्स से हाथ मिलाया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिशियल ने दी है।

जानकारी के मुताबिक यूको बैंक (UCO Bank) और येस बैंक (Yes Bank) ने रूस के कुछ बैंकों के साथ साझेदारी किया है। इसके तहत कारोबारी लेन-देन में भारतीय रुपये का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

क्या है RBI का मैकेनिज्म

आरबीआई ने 11 जुलाई को वैश्विक कारोबार को रुपये में सेटलमेंट करने के लिए एक मैकेनिज्म का ऐलान किया था। इस मैकेनिज्म के तहत सभी आयात-निर्यात के लिए रुपये में भुगतान किया जा सकता है। रुपये में भुगतान कितना करना होगा, इसका आकलन दोनों देशों के बीच के एक्सचेंज रेट के हिसाब से होगा। इस प्रकार के कारोबारी लेन-देन को करने के लिए अधिकृत भारतीय बैंकों को जहां से कारोबार होना है, उस देश के बैंकों के स्पेशल वोस्ट्रो अकाउंट्स खोलने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें