दीवाली से नया संवत शुरू हो रहा है तो घरेलू वेल्थ मैनेजर KR Choksey ने 10 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसमें फार्मा, फाइनेंस, एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं।
Diwali 2022 Stocks: कारोबारियों के लिए दीवाली नए संवत की शुरुआत होती है। वैश्विक स्तर पर सख्त मौद्रिक नीतियों और रूस-यूक्रेन की लड़ाई ने भारत समेत दुनिया भर के बाजारों को प्रभावित किया। इसके चलते चालू संवत 2078 में घरेलू मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि अन्य देशों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा और अब तक यह थोड़ा मजबूत हुआ है।
अब दीवाली से नया संवत शुरू होने वाला है तो घरेलू वेल्थ मैनेजर KR Choksey ने 10 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। इसमें फार्मा, फाइनेंस, एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें निवेश कर 59 फीसदी मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
Aarti Industries
आरती इंडस्ट्रीज स्पेशियलटी केमिकल्स और दवाइयां बनाती है और इसका कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। इसमें निवेश के लिए 1094 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया गया है जो बीएसई पर मौजूदा भाव 686.80 रुपये से 59 फीसदी अपसाइड है।
एमी ऑर्गेनिक्स एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (API) में इस्तेमाल होने वाले फार्मा इंटरमीडिएट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। गुरुवार 20 अक्टूबर को इसके शेयर 923.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसमें निवेश के लिए 1229 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया गया है यानी कि 33 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
Bajaj Finance
देश की सबसे अधिक डाइवर्सिफाइड एनबीएफसी बजाज फाइनेंस में 8630 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 17 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर 7398.20 रुपये के भाव पर हैं।
देश में Pizza hut, KFC और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल के शेयर 193.65 रुपये के भाव पर हैं। इसमें निवेश के लिए 230 रुपये का टारगेट है जो मौजूदा भाव से 19 फीसदी अपसाइड है।
Hindustan Unilever
लक्स-रिन जैसी आम जरूरतों की चीजें बेचने वाली एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर में 3043 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 17 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर 20 अक्टूबर को 2600.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।
निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक में निवेश के लिए 1055 रुपये का टारगेट फिक्स किया गया है जो मौजूदा भाव से 19 फीसदी अपसाइड है। इसका भाव अभी 888.25 रुपये है।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1500.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसमें निवेश के लिए 1805 रुपये का टारगेट फिक्स किया गया है यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
वैश्विक तकनीकी कंसल्टिंग और सर्विसेज कंपनी माइंडट्री के शेयर गुरुवार को 3454.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसमें निवेश के लिए 3800 रुपये का टारगेट फिक्स किया गया यानी कि मौजूदा भाव से 10 फीसदी मुनाफा मिल सकता है।
Ultratech Cement
भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट और सफेद सीमेंट की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 6301.70 रुपये के भाव पर हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस सीमेंट कंपनी में 7574 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 20 फीसदी मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
जेनेरिक दवाईयां बनाने वाली दिग्गज एमएनसी जाइडस लाइफसाइंसेज में निवेश के लिए 506 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया गया है जो मौजूदा भाव से 22 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर गुरुवार को बीएसई पर 414 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।