दिसंबर में रिटेल इनफ्लेशन 5 पर्सेंट से ऊपर रहने के बावजूद इस दौरान महंगाई की मार इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रही। मनीकंट्रोल की एक एनालिसिस में यह जानकारी दी गई है। दिसंबर में कंज्यूमर इनफ्लेशन घटकर 5.2 पर्सेंट रहा, जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 5.5 पर्सेंट और अक्टूबर में 6.2 पर्सेंट था। दिसंबर में महंगाई दर लगातार चौथे महीने 5 पर्सेंट से ऊपर रही।