Get App

Windfall Tax : सरकार ने क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर बढ़ाया विंडफाल टैक्स, जानिए नई दरें

Windfall Tax : भारत सरकार ने पेट्रोलियम, क्रूड ऑयल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफाल टैक्स बढ़ा दिया है। सरकार ने 2 जनवरी को एक आदेश जारी करके यह जानकारी दी है। इसके तहत, क्रूड ऑयल पर विंडफाल टैक्स बढ़ाकर 2,100 रुपये (25.38 डॉलर) प्रति टन कर दिया गया है, जो पहले 1,700 रुपये था। डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स 5 रुपये से बढ़ाकर 7.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 9:28 AM
Windfall Tax : सरकार ने क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर बढ़ाया विंडफाल टैक्स, जानिए नई दरें
भारत ने सबसे पहले 1 जुलाई को विंडफाल प्रॉफिट टैक्स लगाया था। इससे पहले कई अन्य देश एनर्जी कंपनियों को हो रहे सुपर नॉर्मल प्रॉफिट पर टैक्स लगा चुके थे

Windfall Tax : भारत सरकार ने पेट्रोलियम, क्रूड ऑयल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (aviation turbine fuel) पर विंडफाल टैक्स बढ़ा दिया है। सरकार ने 2 जनवरी को एक आदेश जारी करके यह जानकारी दी है। इसके तहत, क्रूड ऑयल (crude oil) पर विंडफाल टैक्स बढ़ाकर 2,100 रुपये (25.38 डॉलर) प्रति टन कर दिया गया है, जो पहले 1,700 रुपये था। इसके साथ ही डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स (export tax on diesel) 5 रुपये से बढ़ाकर 7.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं एटीएफ (ATF) पर विंडफाल टैक्स 1.5 रुपये से बढ़ाकर 4.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। यह आदेश मंगलवार से प्रभावी हो गया है।

भारत दुनिया में तेल का सबसे बड़ा कंज्यूमर और आयातक है। हाल के दौर में भारत पश्चिमी देशों की तरफ लगाई 60 डॉलर की प्राइस कैप के नीचे ही रूस से क्रूड बैरल (Russian crude barrels) खरीद रहा है।

Russian Oil : भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदकर बचाए 35,000 करोड़, क्या जारी रहेगी डिस्काउंट पर खरीद?

जुलाई में सबसे पहले लगाया था विंडफाल टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें