WPI Inflation: थोक महंगाई (Wholesale Inflation) के मोर्चे पर फरवरी महीने में भी राहत मिली। इस साल फरवरी में देश में थोक महंगाई घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई। यह पिछले 4 माह का निचला स्तर है। जनवरी 2024 में यह 0.27 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के मुताबिक, WPI (wholesale price index) बेस्ड महंगाई अप्रैल से अक्टूबर तक निगेटिव जोन में थी। उसके बाद नवंबर में यह 0.26 प्रतिशत पर पॉजिटिव जोन में आ गई।