CBSE Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट आज यानी 9 दिसंबर को जारी कर सकता है। एक बार इसकी घोषणा हो जाने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल CBSE की आधिकारिक साइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन CBSE सूत्रों ने बताया आज शाम तक डेटशीट जारी होने की उम्मीद है।