NEET-UG (National Entrance and Eligibility Test—Undergraduate) परीक्षा के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए दाखिल एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने कहा कि NEET परीक्षा की पवित्रता/शुचिता प्रभावित हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर NTA को जवाब देना होगा। कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोपों के चलते परीक्षा रद्द कर दोबारा एग्जाम कराए जाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच मामले की सुनवाई की। हालांकि अभी परीक्षा को रद्द करने या काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई गई है।