NEET-UG Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (20 जून) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर 'तुच्छ राजनीति' करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र इस मामले को 'बेहद संवेदनशीलता' से देख रहा है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर छात्र के साथ न्याय किया जाएगा। बीजेपी नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि राहुल गांधी को अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। मामले में सरकार समयबद्ध जांच सुनिश्चित करेगी।