Noida-Ghaziabad Schools Closed: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के कारण नोएडा में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। प्रशासन की तरफ से सोमवार (29 जुलाई) को जारी आदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहने के आदेश दिए हैं। यह घोषणा गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इसी तरह के निर्णय के एक दिन बाद की गई है। हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है।