Get App

Kanwar Yatra 2024: नोएडा और गाजियाबाद में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देहरादून-दिल्ली हाईवे भी बंद

Noida Schools Closed: नोएडा डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल दिनांक 31 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक फिजिकल रूप से नहीं चलेंगे। हालांकि, ये क्लासेज वर्चुअल चलेंगी। साथ ही 2 अगस्त को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 11:57 PM
Kanwar Yatra 2024: नोएडा और गाजियाबाद में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देहरादून-दिल्ली हाईवे भी बंद
Kanwar Yatra: 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 6 अगस्त तक चलेगी

Noida-Ghaziabad Schools Closed: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के कारण नोएडा में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। प्रशासन की तरफ से सोमवार (29 जुलाई) को जारी आदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहने के आदेश दिए हैं। यह घोषणा गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इसी तरह के निर्णय के एक दिन बाद की गई है। हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है।

रिपोर्टों के अनुसार, हरिद्वार और अन्य घाटों से लगभग 1.25 करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए हैं। सभी स्कूलों को आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, क्लासेस हमेशा की तरह वर्चुअल मोड के माध्यम से चलेंगी। केवल 2 अगस्त को ऑनलाइन क्लासेस बंद रहेंगी।

नोएडा डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल दिनांक 31 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक फिजिकल रूप से नहीं चलेंगे। हालांकि, ये क्लासेज वर्चुअल चलेंगी। साथ ही 2 अगस्त को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है।

गाजियाबाद में भी छुट्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें