राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC NET (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) समेत रद्द और स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाओं के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद जारी है। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया। अब यह एग्जाम नए सिरे से 21 अगस्त से 4 सितंबर तक कराया जाएगा।