Minister of Education of India News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार (17 दिसंबर) को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि NTA केवल उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। मेडिकल में दाखिल के लिए आयोजित होने वाली नीट के पेपर कथित तौर पर लीक होने और अन्य अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद इस साल की शुरुआत में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने परीक्षा सुधारों के लिए सुझाव दिए थे। इसके आधार पर यह कदम उठाया गया है।