सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने शुक्रवार को कहा कि उसने UGC-NET का पेपर लीक करने में शामिल चैनलों के खिलाफ एक्शन लिया है। पेपर लीक के कारण प्रतियोगी परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। क्लाउड-बेस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस प्लेटफॉर्म ने बताया, “हमने उन सभी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है, जो एग्जाम पेपर से जुड़े गैर-कानूनी कंटेंट लीक में शामिल थे। हम देश के कानून के अनुपालन में सरकारी अधिकारियों को उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं।''