Get App

UGC-NET Cancellation: टेलीग्राम ने पेपर लीक करने वाले चैनलों को किया ब्लॉक, जांच में सहयोग की बात कही

UGC-NET Cancellation: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (l4C) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से इनपुट मिला कि पेपर डार्कनेट पर उपलब्ध था और कथित तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा था। ये यूनिट केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 12:48 PM
UGC-NET Cancellation: टेलीग्राम ने पेपर लीक करने वाले चैनलों को किया ब्लॉक, जांच में सहयोग की बात कही
UGC-NET Cancellation: टेलीग्राम ने पेपर लीक करने वाले चैनलों को किया ब्लॉक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने शुक्रवार को कहा कि उसने UGC-NET का पेपर लीक करने में शामिल चैनलों के खिलाफ एक्शन लिया है। पेपर लीक के कारण प्रतियोगी परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। क्लाउड-बेस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस प्लेटफॉर्म ने बताया, “हमने उन सभी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है, जो एग्जाम पेपर से जुड़े गैर-कानूनी कंटेंट लीक में शामिल थे। हम देश के कानून के अनुपालन में सरकारी अधिकारियों को उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं।''

News18 के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने कहा, "जब भी हमें पब्लिक कंटेंट की वैधता के संबंध में हमारे किसी हेल्पडेस्क पर कोई शिकायत मिलती है, तो हम जरूरी कानूनी जांच करते हैं और IT एक्ट 2000 के दिशानिर्देशों के अनुसार इसे हटा देते हैं।"

कैसे हुआ पेपर लीक का खुलासा?

ये जवाब उन आरोपों के बाद आया है कि टेलीग्राम ऐप पर ही UGC-NET प्रश्न पत्र लीक हुआ था। News18 ने इन चैनलों का पता लगाने और उन्हें हटाए जाने के समय के बारे में ज्यादा स्पष्टीकरण और ज्यादा जानकारी के लिए टेलीग्राम से संपर्क किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें