नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 22 फरवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी, 6 जनवरी, 7 जनवरी, 8 जनवरी 9, 10, 16 , 21 और 27 जनवरी 2025 को कराई गई थी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी।