Get App

UPPSC PCS Exam Date: अब 22 दिसंबर को होगी पीसीएस-प्री परीक्षा, uppsc.up.nic.in पर नया शेड्यूल जारी

UPPSC PCS Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है। इससे पहले, UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। जबकि UPPSC RO परीक्षा 2024 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को निर्धारित की गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 4:16 PM
UPPSC PCS Exam Date: अब 22 दिसंबर को होगी पीसीएस-प्री परीक्षा, uppsc.up.nic.in पर नया शेड्यूल जारी
UPPSC PCS Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश में पीसीएस-प्री परीक्षा अब 22 दिसंबर को होगी

UPPSC PCS Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। पीसीएस (प्री) की परीक्षा एक ही दिन कराने के ऐलान के अगले दिन शुक्रवार (15 नवंबर) को यूपीपीएससी ने इस एग्जाम के लिए नई तारीख घोषित की। आयोग अब 22 दिसंबर, 2024 को दो सत्रों में इसे आयोजित करेगा। इससे पहले पीसीएस प्री की परीक्षा सात और आठ दिसंबर को होने वाले थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित की जाएगी।

पिछले 11 नवंबर से बड़ी संख्या में छात्र पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। गुरुवार (14 नवंबर) को आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा एक ही दिन में कराने की छात्रों की मांग मान ली। जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समिति गठित की है।

यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने पीटीआई को बताया, "आरओ-एआरओ परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हमने कमेटी गठित की है जो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी और उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "इन छात्रों को बता दिया गया है कि परीक्षा स्थगित हो गई है। छात्रों को इतना धैर्य तो रखना ही चाहिए। शासन ने इनकी बात सुनकर इनकी मांगें मानी और समिति गठित की। समिति की रिपोर्ट आने तक इनको धैर्य रखना चाहिए। यह बड़ी बात है कि तैयारी होने के बाद भी हम आरओ-एआरओ की परीक्षा नहीं करा रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें