UPPSC PCS Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। पीसीएस (प्री) की परीक्षा एक ही दिन कराने के ऐलान के अगले दिन शुक्रवार (15 नवंबर) को यूपीपीएससी ने इस एग्जाम के लिए नई तारीख घोषित की। आयोग अब 22 दिसंबर, 2024 को दो सत्रों में इसे आयोजित करेगा। इससे पहले पीसीएस प्री की परीक्षा सात और आठ दिसंबर को होने वाले थी। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित की जाएगी।