Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके घर पर हमलावर ने चाकू से हमला किया, इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस हमले में सैफ को छह जगहों पर चोटें आई थी जिनमें से दो चोट रीढ़ की हड्डी के पास थी। चोट लगने के बाद सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। सैफ अली खान पर हुए हमले से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस काफी हैरान थे। वहीं सैफ अली खान की तबीयत में अब तेजी से सुधार हो रहा है।
