फराह नाज अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रही है, 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड का हर बड़ा एक्टर इनके साथ काम करना चाहता था। 17 साल की उम्र में यश चोपड़ा की फिल्म फासले (1985) से फराह नाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती,संजय दत्त, अनिल कपूर और आमिर खान जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। बता दें कि फराह नाज बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन है।