Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour Tickets: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने बहुप्रतीक्षित 'दिल-लुमिनाती टूर 2024' में जयपुर और दिल्ली में दो और शो जोड़कर अपने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। यह टूर भारत में 26 अक्टूबर, 2024 को शुरू होने वाला है। उन्होंने पहले घोषणा की थी कि इन नए शेड्यूल किए गए शो के लिए टिकट बुधवार, 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से Zomato Live के माध्यम से उपलब्ध होंगे। हालांकि, इसकी बिक्री शुरू होते ही महज 6 मिनट में ही सभी टिकट बिक गए। सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने टिकट नहीं मिलने की वजह से निराशा व्यक्त की है।