पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर के एक विवादित बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया और ये मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा। मामला बढ़ता हुआ देख कर रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली, लेकिन फिर भी ये मामला कम होता नहीं दिखा रहा। हाल ही में यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में शामिल हुए थे। रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान पेरेंट रिलेशन पर विवादित बयान दिया है।
