इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को है। जबकि साल 2023 में यह 13 अक्टूबर को मनाया गया था। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने नेशनल सिनेमा डे के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस दिन देशभर के 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ 99 रुपये में कोई भी फिल्म दे सकते हैं। इस ऑफर के तहत पीवीआर हो या सिनेपॉलिस सब पर आपको 300-400 रुपये में मिलने वाले मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिल जाएंगे। 99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकमायशो, पीवीआर सिनेमाज, पेटीएम, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको ऑफर दिखेंगे।