Get App

Netflix ने लाया नया फीचर, Profile Transfer से ये हो जाएगी सुविधा, अगले महीने ऐड प्लान की भी है योजना

Netflix New Feature: अब यूजर्स को नया खाता बनाने पर पुरानी व्यूइंग हिस्ट्री और पसंदीदा मूवी-शोज की लिस्ट खोने का डर नहीं रहेगा यानी कि इसे आसानी से स्विच कर सकेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 5:37 PM
Netflix ने लाया नया फीचर, Profile Transfer से ये हो जाएगी सुविधा, अगले महीने ऐड प्लान की भी है योजना
नेटफ्लिक्स ने 'प्रोफाइल ट्रांसफर' फीचर रोल आउट किया है।

Netflix New Feature: अब यूजर्स को नया खाता बनाने पर पुरानी व्यूइंग हिस्ट्री और पसंदीदा मूवी-शोज की लिस्ट खोने का डर नहीं रहेगा यानी कि इसे आसानी से स्विच कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक नए फीचर 'Profile Transfer' का ऐलान किया है।

प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर दुनिया भर के सब्सक्राइबर्स के लिए लागू हो गया है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ऐड प्लान भी लाने की तैयारी कर रहा है यानी कि वीडियो प्लेबैक के समय विज्ञापन भी दिख सकते हैं। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।

Bajaj Auto Share Price: मजबूत बाजार में भी फिसले शेयर, लेकिन एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस

Profile Transfer फीचर में क्या है खास बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें