Get App

Oscar 2024 में Oppenheimer 13 कैटेगरीज में हुई नॉमिनेट, इस OTT पर ले पाएंगे फिल्म का मजा

Christopher Nolan की डायरेक्शन में बनी Oppenheimer इस साल हर अवॉर्ड फंक्शन में रिकॉर्ड तोड़ रही है। गोल्डन ग्लोब्स में पांच कैटेगरीज में जीता हासिल करने के बाद अब ऑस्कर में भी जल्द ही फिल्म परचम लहराती नजर आएगी। ऐसे में अगर आप फिल्म देखने के इच्छुक हैं तो तुरंत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर इसे एक बार में पूरा देख डालिए-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 11:19 AM
Oscar 2024 में Oppenheimer 13 कैटेगरीज में हुई नॉमिनेट, इस OTT पर ले पाएंगे फिल्म का मजा
ओटीटी पर Oppenheimer देख पाएंगे, सिर्फ इन प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद

Oscar 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में Oppenheimer 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई है। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब अवॉर्ड्स में भी ओपेनहाइमर का ही दबदबा कायम है। 950 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली क्रिस्टोफर नॉलन (Christopher Nolan) की फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है। Cilian Murphy फिल्म में जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 के समय बने एटॉमिक बम के निर्माण पर बनी है। फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई। अगर आप भी इस क्लासिक फिल्म का मजा लेना चाहते हैं। तो बता दें कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर इसे रिलीज किया जा चुका है।

Oppenheimer OTT रिलीज

21 नवंबर 2023 को ओपेनहाइमर को डिजिटली रिलीज किया गया। Amazon Prime Video, Apple TV+, Vudu, Xfinity और Verizon पर भी आप इसे देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी 4k Blu-ray DVD को भी Amazon, Best Buy, Target और Walmart से जाकर खरीद सकते हैं। वहीं NBCUniversal Peacock पर फिल्म रिलीज के सात महीने बाद रही है। 16 फरवरी से इस प्लेटफॉर्म पर आप ओपेनहाइमर को देख पाएंगे।

गोल्डन ग्लोब्स में भी रहा पलड़ा भारी

ऑस्कर 2024 में 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई ओपेनहाइमर ने इस साल के सभी प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है। गोल्डन ग्लोब्स में ओपेनहाइमर को पांच कैटेगरीज में अवॉर्ड मिले हैं। बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट मेल एक्टर ड्रामा, बेस्ट मेल एक्टर सपोर्टिंग रोल और बेस्ट ऑरिजनल स्कोर। ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इंतजार इस बात का है कि ऑस्कर में 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई ये फिल्म कितने अवॉर्ड जीत पाती है। 11 मार्च 2024 को अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की जाएगी। तब तक अपनी फेवरेट मूवी को ओटीटी पर बिना किसी ब्रेक के देख डालिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें