Oscar 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में Oppenheimer 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई है। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब अवॉर्ड्स में भी ओपेनहाइमर का ही दबदबा कायम है। 950 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली क्रिस्टोफर नॉलन (Christopher Nolan) की फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है। Cilian Murphy फिल्म में जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 के समय बने एटॉमिक बम के निर्माण पर बनी है। फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई। अगर आप भी इस क्लासिक फिल्म का मजा लेना चाहते हैं। तो बता दें कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर इसे रिलीज किया जा चुका है।