Oscar Awards 2025: हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘अनोरा’ ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस जैसी प्रतिष्ठित श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस साल ऑस्कर में 23 कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें ‘अनोरा’ ने सबसे अधिक 5 अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मिकी मेडिसन ने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता, वहीं फिल्म की शानदार निर्देशन और स्क्रीनप्ले को भी सराहा गया।