Get App

Raju Srivastava Heath Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, कॉमेडियन के मैनेजर ने दिया लेटेस्ट अपडेट

58 वर्षीय श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 6:16 PM
Raju Srivastava Heath Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, कॉमेडियन के मैनेजर ने दिया लेटेस्ट अपडेट
श्रीवास्तव के मैनेजर ने कहा कि राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है

Raju Srivastava Heath Update: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि, वह अब भी ICU में वेंटिलेटर पर हैं। राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में जिम वर्कआउट सेशन के दौरान दिल का दौरा पड़ने के लगभग 6 दिन बाद भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनके बिजनेस मैनेजर ने मंगलवार को कहा कि उनकी हालत में थोड़ा सुधार है।

58 वर्षीय श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल उत्तर प्रदेश (सरकार) के चेयरमैन श्रीवास्तव के मैनेजर नयन सोनी ने पीटीआई से कहा कि राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

मैनेजर ने कहा कि उन पर इलाज का असर हो रहा है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वह अपने शरीर के कुछ हिस्से थोड़ा हिला सकते हैं। सोनी ने आगे बताया कि वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहेंगे। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें