Get App

Rashmika Mandanna की फ्लाइट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस ने बताया एक्सपीरिएंस

Rashmika Mandanna हाल ही में ट्रैवल कर रही थीं। तभी उनकी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। ऐसे में रश्मिका मंदाना ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। इसे मौत के करीब-करीब बताया। अपनी स्टोरी पर भी एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज के जरिए लोगों को बताया कि कैसे वो फ्लाइट में घबरा गई थीं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2024 पर 9:12 AM
Rashmika Mandanna की फ्लाइट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस ने बताया एक्सपीरिएंस
रश्मिका मंदाना ने बताया कि कैसे इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अटक गई थी सांसें

Rashmika Mandanna के फैंस हाल ही में एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई एक खबर से काफी घबरा गए। दरअसल एक्ट्रेस फ्लाइट से ट्रैवल कर रही थीं तभी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई। इस घटना ने एक्ट्रेस और साथ में ट्रैवल कर रहे यात्रियों को झकझोर कर रख दिया। रश्मिका ने फ्लाइट (Flight Landing) में बैठे हुए भी एक फोटो स्टोरी पर शेयर की। रश्मिका एक्ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das) के साथ ट्रैवल कर रही थीं। ऐसे में उनकी सेल्फी में आपको दोनों की झलक दिखाई देगी।

रश्मिका ने सेल्फी शेयर कर दी अपडेट

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रश्मिका ने श्रद्धा के साथ एक सेल्फी शेयर की और लिखा, 'सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए...।' रश्मिका फ्लाइट से मुंबई से हैदराबाद की यात्रा कर रही थीं। तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट 30 मिनट बाद फिर से मुंबई लौट आई। घटना में किसी को चोट नहीं आई।

Rashmika Mandanna ने पोस्ट के जरिए दी इमरजेंसी लैंडिंग की खबर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें