बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान के बर्थडे के खास मौके पर उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होना था। लेकिन निर्माता एआर मुरुगादॉस ने इसके रिलीज को टाल दिया। फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के मद्देनजर टीजर रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।
