Get App

Shark Tank India: गोल और गहरी नाभी स्टार्टअप को देखकर अपनी हंसी रोक न पाए जज, 10 लाख रुपये निवेश की जरूरत

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया में गोल और गहरी नाभि बनाने के एक स्टार्टअप ने सबको हंसने के लिए मजबूर कर दिया, हालांकि इस स्टार्टअप ने कई दावे भी किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2022 पर 11:15 AM
Shark Tank India: गोल और गहरी नाभी स्टार्टअप को देखकर अपनी हंसी रोक न पाए जज, 10 लाख रुपये निवेश की जरूरत
शार्क टैंक इंडिया के जज ऐसा स्टार्टअप सुनकर अपनी हंसी रोक न पाए (सांकेतिक तस्वीर)

Shark Tank India: सोनी चैनल का एक्सपेरिमेंटल बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो के जज बिजनेसमैन के तौर पर पॉपुलर हो रहे हैं। ये जज शो के दौरान स्टार्ट-अप्स पर पैसे लगाते हैं और फंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये बांटते हैं। शो के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। शो के कई जज दिल खोलकर पैसे लगा रहे हैं और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।

इस शो कई करोड़पति जज शामिल हैं। शार्क टैंक इंडिया के जजों की लिस्ट में सबसे पहला नाम है फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर का नाम शामिल है। इन्होंने IIT दिल्ली और IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की है। shaadi.com की फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), boat के को-फाउडर अमन गुप्ता जैसे कई दिग्गज लोग शामिल हैं।

ऐसे ही इस शो में एक ऐसा स्टार्टअप सामने आया, जिसमें जज अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। दरअसल, नागपुर के एक कपल ने गोल और गहरी नाभि बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी। उनके प्रोडक्ट को सुनते ही जज अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। जुमनानी कपल ने 'नैवल फुकाई' नाम का एक प्रोडक्ट पेश किया और दावा किया कि यह आपकी नाभि को गोल और गहरा बनाने में मदद करता है।

Shark Tank India: इस सीजन में हुईं ‘रिकॉर्ड’ 67 बिजनेस डील्स, यहां जानिए पूरी डिटेल

बलदेव जुमनानी ने कहा कि उनकी फैंटसी हमेशा से गोल, गहरी और सुंदर नाभि देखने की रही है और अब उन्होंने दुनिया का पहला ऐसा प्रोडक्ट तैयार किया जो बिना सर्जरी के लोगों को यह गोल हासिल करने में मदद कर सकता है। जाहिर है कि जजों ने इस आइडिया को पसंद नहीं किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें