Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) रियलटी शो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो बिजनेस से जुड़ा हुआ है, जहां लोगों के पास टैलेंट तो है लेकिन पैसों के चक्कर में उनका आइडिया धरा का धरा रह जाता है। शो में कुछ जज हैं, जिन्हें अगर आपका आइडिया पसंद आ गया, तो समझिए कि आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। शो के सभी जज लाइमलाइट में है।