Get App

Shark Tank India में पीयूष बंसल ने दिखा दिया कि वो निवेशक ही नहीं और भी हैं बहुत कुछ.....

Shark Tank India: Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल अब तक कई डील्स में निवेश कर चुके हैं जिसमें जुगाड़ू कमलेश का कीटनाशक ट्रॉली स्प्रे भी शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 10:13 AM
Shark Tank India में पीयूष बंसल ने दिखा दिया कि वो निवेशक ही नहीं और भी हैं बहुत कुछ.....
पीयूष बंसल ने जीता सबका दिल

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) रियलटी शो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो बिजनेस से जुड़ा हुआ है, जहां लोगों के पास टैलेंट तो है लेकिन पैसों के चक्कर में उनका आइडिया धरा का धरा रह जाता है। शो में कुछ जज हैं, जिन्हें अगर आपका आइडिया पसंद आ गया, तो समझिए कि आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। शो के सभी जज लाइमलाइट में है।

दरअसल, यहां पर लोग अपने यूनिक बिज़नेस आइडियाज़ के साथ आते हैं और अपना प्रेजेंटेशन देते हैं। शो के जज (Sharks) उनसे कुछ सवाल करते हैं और अगर वो संतुष्ट हुए, तो वो बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट के लिए ऑफर करते हैं। Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल (Peyush Bansal) भी शार्क के जजों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को बढ़ावा देने के चलते बंसल पसंदीदा जजों में से एक बन गए हैं। उन्होंने अब तक जितना निवेश किया है, उससे पता चलता है कि वो सिर्फ एक निवेशक ही नहीं बल्कि दोस्त, परिवार के सदस्य जैसे भी हैं। यानी वो एक निवेश के से ज्यादा भी बहुत कुछ हैं। हमने उनके निवेश की कुछ लिस्ट तैयार की है जहां उन्होंने निवेश किया है। साथ ही लोगों को उत्साहित भी किया है।

जुगाडू कमलेश के वेंचर में निवेश कर लोगों का जीता दिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें