Get App

'मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था सुकेश' एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज को लेकर भी किया चौंकाने वाला दावा

अपने बयान में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने दावा किया कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में उसने उनकी और उनके परिवार की आर्थिक रूप से देखभाल करने का वादा दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 8:42 PM
'मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था सुकेश' एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज को लेकर भी किया चौंकाने वाला दावा
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज को लेकर भी किया चौंकाने वाला दावा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) को लेकर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अदालत में दावा किया है। CNN-News18 को मिली जानकारी के मुताबिक, नोरा ने कोर्ट में क्या बयान दिया, वो सामने आ गया है। 215 करोड़ रुपए के जबरन वसूली के मामले (Extortion Case) में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। नोरा हाल ही में मामले में बतौर गवाह अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थीं।

अपने बयान में नोरा ने दावा किया कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में उसने उनकी और उनके परिवार की आर्थिक रूप से देखभाल करने का वादा दिया था। नोरा के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का नाम भी सुकेश से जोड़ा गया था।

बयान में नोरा ने कहा कि सुकेश की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी नोरा के कजिन के पास पहुंची थी। उसने शर्त रखी थी कि नोरा अगर सुकेश का प्रपोजल मानती हैं, तो वो उनका हर तरीके से ध्यान रखेगा।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोरा ने ये भी दावा किया कि पिंकी ने उन्हें बताया कि जैकलीन फर्नांडीज सुकेश के प्रपोजल का इंतजार कर रही थीं, लेकिन वह नोरा को डेट करना चाहते थे। नोरा ने पिंकी ईरानी के बयान का हवाला देते हुए कहा, "कई एक्ट्रेस सुकेश को डेट करने के लिए मर रही हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें