Taarak Mehta ka Ooltah Chashma की बबीता और टप्पू ने सगाई कर ली है। मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट (Raj Anadkat) की लव स्टोरी काफी अनोखी है। दोनों में लगभग 9 साल का एज गैप है। जहां मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Age) 36 साल की हैं और राज 27 साल (Raj Anadkat Age) के हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अपनी फैमिली की प्रेजेंस में सगाई कर ली है। राज ने दिसंबर 2022 में TMKOC से विदा ले ली, वो इस हिट सीरियल में जेठालाल (Jethalal Son) के बेटे का रोल कर रहे थे। वैसे सीरियल में बबीता पर जेठा को क्रश है। ऐसे में रिएल लाइफ में आए इस ट्विस्ट से फैंस काफी हैरान हैं।