Rekha on The Great Indian Kapil Sharma Show: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आईं। इस शो के दौरान उन्होंने कई यादगार फिल्मों से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया। जिसमें 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'सुहाग' के बारे में बात की। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। एपिसोड के दौरान एक प्रशंसक ने रेखा से फिल्म सुहाग के गाने 'ओ शेरोंवाली' के बारे में पूछा। इस गाने में रेखा के डांडिया डांस ने खूब तारीफें बटोरी थीं।
