Get App

Varun Dhawan: वरुण धवन ने कियारा के साथ वायरल किस पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Varun Dhawan: वरुण धवन इस समय अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कियारा आडवाणी के गाल पर किस करने के मामले में अपनी सफाई दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 3:50 PM
Varun Dhawan: वरुण धवन ने कियारा के साथ वायरल किस पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
Varun Dhawan इस समय अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने को-स्टार कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट के बारे में भी बात की

Varun Dhawan: एक्टर वरुण धवन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर इस समय अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने को-स्टार कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट के साथ गलत व्यवहार करने के आरोपों पर सफाई दी है। जब एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान वरुण धवन आलिया भट्ट के गलत तरह से टच करते हुए नजर आ रहे थे और एक मैगजीन कवर शूट के दौरान कियारा के गाल पर किस करते हुए नजर आए थे।

इस घटना को लेकर पिछले कुछ सालों से एक्टर को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि इन दोनों मौकों पर अभिनेत्रियां असहज दिख रही थीं।

कियारा के पर क्या बोले एक्टर

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए वरुण धवन ने इन आरोपों पर खुलकर बात किया। एक्टर ने बताया, "मुझे खुशी है कि आपने यह सवाल किया। यह सब पहले से प्लान था। कियारा और मैंने दोनों ने उस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह एक डिजिटल कवर शूट के लिए था, जिसमें कुछ मूवमेंट और एक्शन की जरूरत थी, इसलिए हमने इसकी योजना बनाई।" वरुण ने यह भी कहा, "कियारा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था। हालांकि, मैं मानता हूं कि जब चीजें प्लान नहीं होतीं, तो गलतफहमियां हो सकती हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें