बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में जीनत अमान रह चुकी हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्में की और अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया। साल 1978 में उनकी फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म उस वक्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' से जुड़ा एक किस्सा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में जीनत अमान ने यह भी बताया है कि उन्हें इस फिल्म में रोल पाने के लिए कितना पापड़ बेलना पड़ा था?
