Get App

Zeenat Aman: मॉडर्न गर्ल जीनत अमान फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में बन गई गांव की छोरी, आखिर कैसे मिला रोल?

Zeenat Aman: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में शानदार किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्हें लीड रोल कैसे मिला इसके पीछे की दिलचस्प कहानी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि रूपा का रोल पाने के लिए जीनत अमान को कितना पापड़ बेलना पड़ा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 10:38 AM
Zeenat Aman: मॉडर्न गर्ल जीनत अमान फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में बन गई गांव की छोरी, आखिर कैसे मिला रोल?
Zeenat Aman: जीनत अमान को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में साइनिंग अमाउंट के तौर पर सोने की गिन्नियां मिली थीं।

बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में जीनत अमान रह चुकी हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्में की और अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया। साल 1978 में उनकी फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म उस वक्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' से जुड़ा एक किस्सा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में जीनत अमान ने यह भी बताया है कि उन्हें इस फिल्म में रोल पाने के लिए कितना पापड़ बेलना पड़ा था?

दिग्गज निर्देशक राज कपूर को याद करते हुए, जीनत अमान ने अपने विचार और पर्दे के पीछे की कहानी शेयर की है। यह रोल जीनत अमान को हासिल करना आसान नहीं था। खास तौर से तब जब उन्हें ये पता चल चुका था कि खुद राज कपूर उन्हें उस रोल में इमेजिन नहीं कर सकते है। ऐसे में उन्होंने विस्तार से बताया है फिल्म में उनको ‘रूपा’ का किरदार हासिल करने के लिए किस हद तक जाना पड़ा था।

मॉडर्न लड़की बन गई गांव की छोरी

फिल्म में कहानी एक महिला की की थी। जिसकी आवाज में बहुत मिठास होती है। उसके चेहरे पर जले हुए का निशान होता है। फिल्म का हीरो आवाज सुनकर तो उस महिला का दीवाना हो जाता है। लेकिन उसका चेहरा देखते ही उससे प्यार नहीं कर पाता है। जीनत अमान को राज कपूर से ये कहानी सुनकर उस किरदार के प्रति दीवानगी बढ़ गई थी। लेकिन बहुत अच्छे तरीके से जानती थी कि राजकपूर की नजरों में वो कभी भी इस किरदार के लिए फिट नजर नहीं आ रही हैं। जीनत अमान ने लिखा कि मैं जानती थी कि मेरी मॉर्डन इमेज जो मिनी स्कर्ट और बूट्स से कंप्लीट होती है वो असल में रोड़ा बन रही है। लेकिन उन्होंने भी ठान लिया था कि वो अपनी इमेज बदल कर रहेंगी। इसके बाद जीनत अमान ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में किरदार हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करना शुरू कर दिया। अमान अपना रोल पाने में कामयाब भी हो गईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें