Ludhiana News : पंजाब के लुधियाना में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत अचानक गिर गई है, जिससे बड़ी संख्या में श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव दल पहुंच चुके हैं और तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव कार्य जारी है। डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि हादसे में छह मजदूर फंसे हैं और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।