G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अभी भी भारत में ही मौजूद हैं। उन्हें 10 सितंबर को ही भारत से रवाना होना था। लेकिन प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली में रुकना पड़ा। प्रधानमंत्री ट्रूडो को भारत से ले जाने के लिए कनाडा से प्लेन मंगाया गया है। प्लेन के भारत पहुंचते ही ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यानी 12 सितंबर को दोपहर उड़ान भर सकते हैं। प्लेन में आई इस खराबी को कनाडा की मीडिया ने इसे शर्मिंदगी बताया है। बता दें कि उड़ान से कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री के प्लेन में टेक्निकल खराबी देखने को मिली थी।