G20 Summit In India: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा संबंधित कोई समस्या न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है। अब दिल्ली पुलिस के तरफ से DMRC को पत्र लिख कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने के लिए कहा गया है। G20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली की कई सड़कें भी बंद रहेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं, इस समिट के दौरान कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तीन दिनों तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे। इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी।