G20 Summit: भारत G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की मेजबानी की तैयारी के चलते सुर्खियों में है, जहां 9 और 10 सितंबर को 40 से ज्यादा ग्लोबल लीडर्स नई दिल्ली (New Delhi) में जुटेंगे। ये भारत की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक सभाओं में से एक होगी। इस साल का G20 शिखर सम्मेलन भारत की साल भर की अध्यक्षता के खत्म होने का संकेत देगा। जी20 शिखर सम्मेलन के चलते राष्ट्रीय राजधानी में इंफ्रास्ट्रक्चर और सौंदर्यीकरण में एक बड़ा सुधार हुआ है, जिसने शहर की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया है।