16 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के HSR लेआउट, सेक्टर 7 में GAIL गैस पाइपलाइन के फटने (Gas Pipeline Blast) से तीन लोग घायल हो गए थे। रिपोर्टों के अनुसार, बैंगलोर वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड सड़क की खुदाई कर रहा था, जब पाइपलाइन टूट गई और कुछ घरों में गैस का रिसाव (Gas Leakage) हो गया। फिलहाल लीकेज को सील कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।