Get App

बेंगलुरु में फटी GAIL की गैस पाइपलाइन, तीन लोग घायल

रिपोर्टों के अनुसार, बैंगलोर वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड सड़क की खुदाई कर रहा था, जब पाइपलाइन टूट गई और कुछ घरों में गैस का रिसाव (Gas Leakage) हो गया। फिलहाल लीकेज को सील कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2023 पर 8:20 PM
बेंगलुरु में फटी GAIL की गैस पाइपलाइन, तीन लोग घायल
बेंगलुरु में फटी GAIL की गैस पाइपलाइन

16 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के HSR लेआउट, सेक्टर 7 में GAIL गैस पाइपलाइन के फटने (Gas Pipeline Blast) से तीन लोग घायल हो गए थे। रिपोर्टों के अनुसार, बैंगलोर वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड सड़क की खुदाई कर रहा था, जब पाइपलाइन टूट गई और कुछ घरों में गैस का रिसाव (Gas Leakage) हो गया। फिलहाल लीकेज को सील कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों ने अधिकारियों को बिना बताए क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को मिट्टी से ढक दिया। पुलिस ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से गैस लीक हुई और खुदाई वाली जगह के पास एक घर की रसोई में फैल गई।

रिसाव के कारण रसोई में विस्फोट हो गया और वहां खाना बना रही महिला 25% जल गई। पुलिस ने कहा कि बगल के एक घर में भी आग लग गई, जिससे रसोई में खाना बना रही एक महिला घायल हो गई। दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने FIR दर्ज की है और HSR लेआउट में सीवेज कामों को करने के लिए जल सप्लाई बोर्ड की तरफ से नियुक्त ठेकेदार पर मामला दर्ज किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें