Get App

Greater Noida Data Centre: ग्रेटर नोएडा को आज मिलेगी पहले डेटा सेंटर की सौगात, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें सबकुछ

Greater Noida Data Centre: यह डेटा सेंटर पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। हीरानंदानी ग्रुप द्वारा बनाए गए अत्याधुनिक डेटा सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय नोएडा दौरे के दौरान करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 11:19 AM
Greater Noida Data Centre: ग्रेटर नोएडा को आज मिलेगी पहले डेटा सेंटर की सौगात, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें सबकुछ
Greater Noida Data Centre: इस परियोजना का अभी पहला चरण दो साल में पूरा किया गया है

Greater Noida Data Centre: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यानी 31 अक्टूबर को देश के सबसे बड़े और राज्य के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में स्थित योट्टा हाइपरस्केल डेटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना का पहला चरण दो साल में पूरा किया गया है।

यह पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। हीरानंदानी ग्रुप द्वारा बनाए गए अत्याधुनिक डेटा सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय नोएडा दौरे के दौरान करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल होंगे।

डेटा सेंटर की खास बातें

इस डेटा सेंटर में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर्स के डेटा और बैंकिंग, बिजनेस से जुड़े डेटा, स्वास्थ्य देखभाल और यात्रा के साथ करीब 60 फीसदी नागरिकों का डेटा सुरक्षित रखा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें